मामला आजाद चौक थाने का है। थाना प्रभारी जितेन्द्र ताम्रकार के मुताबिक, कारोबारी कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़ा है। मंगलवार शाम करीब साढ़े 7 बजे वह स्कूटी से घर वापस लौट रहा था। इस दौरान कृष्णा एडलैब्स के पास तीन लड़के बाइक से पहुंचे।
बैग लेकर भागे आरोपी
उन्होंने महावीर के पास रखे बैग को छीनने लगे। जब कारोबारी में विरोध किया तो वह मारपीट करने लगे। मारपीट में कारोबारी को हल्की-फुल्की चोटें आईं है। वारदात के बाद बैग लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।