टूलकिट मामले की जाँच में जुटी राजधानी टीम ने बैंगलुरु में कांग्रेस आईटी सेल के राजू गौड़ा समेत तीन लोगों से पूछताछ कर की बयान दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। टूलकिट मामले की जाँच में जुटी राजधानी टीम ने बैंगलुरु में कांग्रेस आईटी सेल के राजू गौड़ा समेत तीन लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज कर लिए हैं। राजधानी पुलिस ने लैपटॉप भी जप्त किया है।

राजधानी पुलिस की विशेष टीम ने क़रीब बारह प्रश्नों को लेकर राजू गौड़ा रोहन गुप्ता और राजू गौडा की टीम मेंबर सौम्या वर्मा से जवाब तलब कर बयान दर्ज किया है। खबरें हैं कि इस दौरान राजू गौडा की टीम मेंबर से लैपटॉप भी राजधानी पुलिस ने जप्त किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में राजू गौड़ा समेत तीनों ने स्पष्ट किया है कि जिस टूलकिट को भाजपा द्वारा प्रचारित प्रसारित किया गया, वह उनके द्वारा नहीं बनाया गया है। सेंट्रल विस्टा को लेकर कार्ययोजना जरुर थी जिसमें संदेह है कि हेरफेर कर टूलकिट बनाया और प्रसारित और प्रचारित किया गया। राजधानी पुलिस ने कांग्रेस आईटी सेल की इस राष्ट्रीय टीम से टूलकिट के साथ साथ तमाम पहलुओं पर सवाल जवाब किए हैं।

Exit mobile version