राजीव भवन धमतरी में युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। कांग्रेस युवा मितान प्रकोष्ठ के तत्वाधान में युवा मितान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर ने की अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में क्षितिज चन्द्राकर प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस, सोमेन चटर्जी कंट्रोल रूम सदस्य रायपुर संभाग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाश गोलछा, घनश्याम साहू, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, प्रदेश महिला सचिव अम्बिका सिन्हा उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में युवा शामिल हुए.

जहाँ सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मितान क्लब के सदस्यों का सम्मान किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य आतिथ्य के आसंदी श्री शर्मा ने कांग्रेस के 5 साल के उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि युवाओं की सर्वांगीण, शिक्षा, स्वाथ्य, 2500 समर्थन मूल्य, कर्ज माफ, छत्तीसगढ़ की धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत की रक्षा मजदूरों, भूमिहीन, बुजुर्ग व्यापारी सहित हर वर्ग का ध्यान रख योजनाएं लागू किया है जिसके फलस्वरुप छत्तीसगढ़ के युवा वर्ग के सांसद पूरे प्रदेश की जनता खुश है, 15 साल तक झूठे वादे कर छत्तीसगढ़िया जनता को ठग कर जेब भरने वाली भाजपा के नेता चुनाव आते ही झूठ और धोखा परोसने के लिए तैयार है जिनसे सतर्क रहना है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे आलोक चंद्राकर ने कहा भूपेश बघेल को पुनः मुख्यमंत्री बनाने युवा काफी उत्साहित है, निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 75 प्लस सीटे आएगी और पुनः भूपेश बघेल आने वाले 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री बनेंगे। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मितान क्लब जिसमे पीपरछेड़ी दे., गागरा, गुजरा, अमलीडीह, सेंचुआ, डोमा, खरतुली, दगहन, कंडेल, गागरा, उड़ेना, श्यामतराई, भोथिपार, आमदी, गोकुलपुर, अंबेडकर, वार्ड, कोष्टापारा वार्ड, विवेकानंद वार्ड के सदस्यों का सम्मान किया गया। जिला समन्वयक शुभम साहू ने कार्यकम की जानकरी देते हुये कहा की आने वाले विधानसभा की तैयारी को लेकर विधानसभा धमतरी के युवाओं का बैठक लिया गया साथ ही साथ जो युवा साथी उत्कृष्ट कार्य किए हैं उनको सम्मानित किया गया युवा कमर कस लिए हैं और पुनः कांग्रेस सरकार बनाने व भूपेश बघेल जी को मुख्यमंत्री बनाने आतुर है। कार्यक्रम का संचालन अंबर चंद्राकर विधानसभा समन्वयक ने किया व आभार वातजली गोस्वामी समन्वय महिला प्रकोष्ठ ने किया कार्यक्रम में विजेंद्र रामटेके, परसमनी साहू ,तुषार चंद्राकर, सोमू साहू, वसंत साहू तेज प्रताप साहू ,राहुल साहू ,इंद्र साहू ,जितेंद्र साहू, अख्तब अली अंबिका सिंन्हा, वीणा देवांगन ,देवेंद्र ध्रुव ,गजेंद्र साहू सहित वरिष्ठ कांग्रेसी,युवा कांग्रेसी व एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version