रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के राजेंद्र जग्गी बने अध्यक्ष

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बार फिर राजेंद्र जग्गी पर भरोसा जताया है। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में राजेंद्र जग्गी ने 71 मतो से विजय होकर बड़ी जीत दर्ज की है। मुख्य चुनाव अधिकारी मोहन वल्यानी ने प्रेस विज्ञप्ति भेजकर बताया कि चुनाव प्रक्रिया के 5 अगस्त को अध्यक्ष पद के लिए मतदान करवाया गया, जिसमें 385 सदस्यों में से 367 सदस्यों ने मतदान किया। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव मे राजेंद्र जग्गी ने भारी मतों से विजय हुए। एसोसिएशन में कुल 385 मत है जिसमें राजेंद्र जग्गी को 219 मत एवं प्रतिद्वंदी सुभाष अग्रवाल को 148 मत मिले। इसी प्रकार राजेंद्र जग्गी 71 मतो से विजय हुए ।

मुख्य चुनाव अधिकारी मोहन वल्यानी ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक प्रकाश गोलछा, सह चुनाव अधिकारी मनहर शाह, रमेश मेघानी, सुरेंद्र सिंह, महेश खूबचंदानी, निलेश सेठ, हरेंद्र पुगलिया का चुनाव संपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा।

यह चुनाव 3 वर्ष के लिए होता है। इस चुनाव में राजेंद्र जग्गी के जय व्यपार पैनल से पहले ही सचिव पद पर अनिल दुग्गड, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज जैन, हर्षूख पटेल, विक्रम व्यास, सह सचिव प्रदीप पगारिया ,हरीश चौधरी, शोएब अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य राम सागर द्विवेदी, नंदकिशोर राठी, प्रफुल्ल बाड़मेरा, पराग शाह, उदित पिरमानी 13 पदाधिकारी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। ज्ञात रहे राजेंद्र जग्गी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

Exit mobile version