राजनांदगांव के हेड कांस्टेबल की कोरोना से मौत

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव. जिले में पदस्थ पुलिस के एक प्रधान आरक्षक के कोरोना से मौत होने की खबर आई है। अन्य बीमारी के चलते रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती राजनांदगांव के एक पुलिस जवान की जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसका उपचार चल रहा था। रविवार को उसकी मौत हो गई। जिले के किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत का यह चौथा और पुलिस विभाग में यह पहला मामला है।

निजी अस्पताल में थे भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में पदस्थ प्रधान आरक्षक पूरन लाल जगनीत क्रमांक 480 को 21-22 जुलाई को बीमार होने पर रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान उसकी कोरोना जांच की गई थी जो कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसका कोरोना प्रोटोकाल के तहत इलाज किया जा रहा था। रविवार सुबह हेड कांस्टेबल की मृत्यु हो गई है। राजनांदगांव एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने बताया कि हाइवे पेट्रोलिंग में ड्यूटी कर रहे जवान को इलाज के लिए परिजनों ने रायपुर में भर्ती किया था। रायपुर में ही जांच के दौरान उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई थी। आज उसकी मौत हो गई है।

Exit mobile version