राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesराजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किय है। इनमें एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य शामिल है। आरोपियों ने कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए परिवारों के घरों को निशाना बनाया था लखोली केसर नगर में 24 फरवरी को दिनेश अग्रवाल के सूने घर से 15 लाख की चोरी हुई थी। इसी तरह जनता कॉलोनी निवासी नरेश मिश्रा के घर से शुक्रवार रात 5500 रुपए के आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चोरी हुई। दोनों परिवार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।कोतवाली टीआई रामेंद्र सिंह के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी प्रतीक रजक, दुर्गेश निर्मलकर और नागपुर निवासी उमेश खापेकर ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया।

 

सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि केसर नगर के मकान से चोरी हुआ 15 लाख का सामान या कैश अभी तक बरामद नहीं हुआ है। प्रार्थी ने 10 लाख कैश और 5 लाख की ज्वेलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी

Exit mobile version