राजनांदगांव में 2 शातिर चोर पकड़ाए

Chhattisgarh Crimesराजनांदगांव में 2 शातिर चोर पकड़ाए है। दोनों दिन में रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी गैस फायरगन से दरवाजे को जलाकर घरों में घुसते थे। अपने साथ एक बैग में चोरी के औजार और कपड़े रखकर दोपहिया वाहन से पहुंचते थे।

चिखली थाना क्षेत्र का मामला है। होली त्योहार के दिन आरोपी राजू माइकल और सोनार संतोष सोनी ने दीनदयाल नगर के एक घर से लाखों की चोरी की थी। आरोपियों के कब्जे से कुल 14 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। दोनों शातिर त्योहारों के दौरान सूने मकानों को निशाना बनाते थे।50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी में काम करते थे दोनों

राजू माइकल केरल का रहने वाला है वर्तमान में जीवन कॉलोनी में रहता है। पूछताछ में उसने कई जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि चोरी के गहने ब्राम्हणपारा के सोनार संतोष सोनी को बेचता था। दोनों 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी में काम करते थे।

14 लाख का सामान बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपियों से 156 ग्राम सोने के जेवरात और डल्ला बरामद किया है, जिसकी कीमत 10.50 लाख रुपए है। इसके अलावा 1 किलो चांदी का डल्ला और 1.50 लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।

दोनों आरोपियों को भेजा जेल

चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार जैसे प्लस, पाना, पेचकस, गैस सिलेंडर, फायरगन कटर, सब्बल और हथौड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

पुलिस ने अपील की है कि घर से बाहर जाए तो अपने किसी परिचित को घर पर रहने बोले। स्थानीय पुलिस को सूचित करें। सीसीटीवी कैमरा घर पर एवं परिसर में लगावें।

Exit mobile version