राजनांदगांव में बसंतपुर पुलिस और साइबर सेल ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesराजनांदगांव में बसंतपुर पुलिस और साइबर सेल ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खैरागढ़ के शिकारी टोला निवासी 29 वर्षीय मोतीलाल वर्मा के रूप में हुई है।

घटना 21 जून की है। एक शिक्षिका अपनी जूपिटर स्कूटी (नंबर CG 08 AU 6746) को भदोरिया चौक के नीचे ओवरब्रिज में खड़ी कर स्कूल बस से इंदामारा गांव पढ़ाने गई थी। स्कूल से लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू और साइबर सेल के निरीक्षक विनय परमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

चोरी की स्कूटी बरामद की गई

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 22 जून को आरोपी मोतीलाल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, निरीक्षक विनय परमार, सहायक उप निरीक्षक सुमन कर्ष, प्रख्यात जैन, मनीष वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक सीमा जैन और अन्य स्टाफ का योगदान रहा