नवा रायपुर किसान आंदोलन में राकेश टिकैत की एंट्री

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नवा रायपुर में पिछले 52 दिन से चल रहे आंदोलन में किसान नेता राकेश टिकैत की एंट्री हो गई है। राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद कभी भी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार से इस मुद्दे पर फोन पर बात करने का आश्वासन दिया है।

नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर और कार्यकारी अध्यक्ष कामता प्रसाद रात्रे मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। वहां महाराष्ट्र से आए किसानों की ओर से दिल्ली किसान आंदोलन के नेताओं का एक सम्मान समारोह था। कार्यक्रम के बाद रायपुर से गए किसान नेताओं से उनसे मुलाकात की। उनको गांव और किसानों की मौजूदा समस्याओं की जानकारी दी। उन्हें बताया, वे लोग दिल्ली आंदोलन की रणनीति पर ही नवा रायपुर में पिछले 51-52 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

किसानों ने उन्हें अपने आंदोलन में आमंत्रित किया। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कामता प्रसाद रात्रे ने बताया, राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद रायपुर आने की बात कही है। उससे पहले वे राज्य सरकार से फोन पर चर्चा कर समाधान की कोशिश करेंगे। नवा रायपुर के आंदोलकारियों ने संयुक्त किसान मोर्चा के योगेंद्र यादव और डॉ. सुनीलम से भी मुलाकात कर अपनी बात पहुंचाई है।

सरकार कुछ मांगों पर सहमत, किसान पूरी मांगों पर अड़े

50 दिनों के आंदोलन और तीन दौर की चर्चा के बाद राज्य सरकार कुछ मांगों को मानने को तैयार हो गई है। दो दिन पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया था, सरकार 8 में से 6 मांगों को मानने के लिए तैयार है। किसान संगठनों ने उनके इस बयान को धोखा बताया। उनका कहना था, जिन बातों का मंत्री जिक्र कर रहे हैं उनमें उनके मांगपत्र के एक-दो बिंदु ही शामिल हैं। प्रमुख मांगों पर तो सरकार कुछ कह ही नहीं रही है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा।

Exit mobile version