रक्षाबंधन व ईद भी कोरोना से संक्रमित, नहीं मना सकेंगे त्यौहार, कृषि मंत्री ने कहा- जनता की सुरक्षा सर्वोपरि

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के चलते आने वाले सप्ताहों के त्यौहार पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कैबिनेट की बैठक में आज लिए गए निर्णय के मुताबिक 6 अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इससे रक्षाबंधन व बकरीद जैसे बड़े त्यौहार पूरी तरह प्रभावित होंगे। इससे प्रदेशवासियों के उत्साह में कुछ कमी अवश्य देखी जा सकती है।

कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, अभी प्रदेशवासियों की जान सरकार के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, न कि त्यौहार। त्यौहार तो हम कभी भी मना लेंगे। संक्रमण काल में जनता की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है।

अब मनाए डिजिटल रक्षाबंधन

6 अगस्त तक के लॉकडाउन के बीच देश के दो प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन और बकरीद पूरी तरह प्रभावित होते नजर आ रहे हैं, हालांकि प्रदेश की बहनों को निराश होने की जरूरत नहीं है। वर्तमान युग आधुनिकता का युग है। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से शिक्षा, व्यापार व रोजगार सहित कई कार्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से संचालित किए जा रहे हैं। इसी तरह प्रदेश बहनें भी डिजिटल माध्यम से रक्षाबंधन मनाकर कोरोना महामारी को मात देने में राज्य सरकार की सहयोग कर सकते हैं। यह जरूर है कि पहले की तरह इस बार रक्षबंधन में वो रौनक नहीं बिखरेगी, लेकिन खुद की सुरक्षा त्यौहारों से ज्यादा महत्वपूर्ण है।