किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. पवित्र सावन महिने के आधिक मास के अवसर पर श्रीरामचरितमानस कथा सुमधुर संगीत के साथ हुआ संपन्न, नगर के श्रद्धालुओं के साथ थाना परिवार एवं सीएफ कंपनी के जवान कथा में सम्मिलित होकर शिव व हरी कृपा की अनुभूति एक साथ किये।
छुरा में स्थित दिनेश्वर मंदिर प्रांगण जन आस्था का केन्द्र हैं जहां महाशिवरात्रि पर विशेष पूजन-अर्चन किया जाता है और साथ ही प्रतीत भी थाना में स्थित मंदिर प्रांगण आम व खास श्रद्धालुओं के लिये खुला रहता हैं। रामकथा में महिला मानस मंडल के सदस्यगण श्रीमती फुलेश्वरी देवांगन, कमला यादव ,गीता प्रजापति ,ज्योति ठाकुर ,रेवती देवांगन, दुलारी ध्रुव, भोजेशवरी कंवर, अंशु देवांगन, लता नायक ,गीता चंद्राकर ,दुर्गा सोनी, उषा कंवर ,सरस्वती सिन्हा, रामकुमारी ध्रुव, आदि महिला मंडल सम्मिलित हुए।