रेप के आरोपी पिता को जेल, बेटी से की थी दरिंदगी

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बालिग बेटी को हवस का शिकार बना लिया. पीड़ित बेटी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां एक पिता ने अपनी ही बालिग बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने की बात कहकर रायपुर से बलौदाबाजार लाया और हवस का शिकार बनाया. पीड़िता ने दुष्कर्म की सूचना पुलिस को दी.

 

इस शिकायत के बाद आरोपी कलयुगी पिता को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक महेश धुव ने बताया कि कंट्रोल रूम को फोन पर पीड़ित से सूचना मिली कि उसके पिता ने उसके साथ अश्लील हरकत की है. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version