रायपुर में महिला से 25 हजार रुपए की उठाईगिरी, चलती आटो में शातिर ने वारदात को दिया अंजाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में उठाईगिरी गैंग सक्रिय हो गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात घड़ी चौक में एक महिला के बैग से 25 हजार रुपए उड़ा दिए. आंखों का आपरेशन कराने निकली महिला के साथ ये घटना हो गई. पीड़िता ने बताया कि इसे तीन महिलाओं ने मिलकर अंजाम दिया है. घटना के बाद बड़े गैंग की तलाश में पुलिस जुटी है.

ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम मीरा सेनगुप्ता अपने पति के साथ आंखों का आपेरशन कराने लालपुर स्थित निजी अस्पताल जा रही थी. इस दौरान उन्होंने घड़ी चौक में आटो लिया, जिसमें पहले से 3 महिला सवारी मौजूद थी. जिसके बाद आटो में बैठी 3 महिलाओं ने पीड़िता को अपने बातों के झांसे में लेकर बैग में रखें 25 हजार रुपए निकाल लिए. शिकायत मिलते ही आटो की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं. आटो की पहचान होते ही आरोपी महिलाओं की तलाश की जाएगी.

Exit mobile version