वैक्सीन लगवाने पर ही मिलेगा राशन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर नगर निगम मुख्यालय में सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम के सभी 70 वार्डों में रविवार को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने वाले वार्डों का सम्मान किया जाएगा।

ज्यादा टीकाकरण वाले वॉर्ड को महापौर अलग से विकास निधि दिया जाएगा। वैक्सीनेशन के हिसाब से 10 लाख, 8 लाख और 5 लाख रुपए की तीन श्रेणियों की विकास निधि आवंटित की जाएगी। वैक्सीनेशन महाअभियान की आगामी 10 दिनों के भीतर समीक्षा की जाएगी। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, वैक्सीन नहीं लगवानों को राशन दुकानों से राशन नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version