629 बकायेदारों को आरडीए ने जारी किया नोटिस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आरडीए (रायपुर विकास प्राधिकरण) ने शुरुआत में एक दो किस्त जमा करने के बाद किस्त नहीं जमा करने वाले बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि ये बकायेदार आरडीए के कौशल्या माता विहार और इंद्रप्रस्थ के है, जो मकान, जमीन लेकर उसका एक दो किस्त जमा कर चुके है। उसके बाद से इनके द्वारा किस्त जमा करना बंद कर दिया गया है।

आरडीए ने ऐसे 629 ग्राहकों की सूची बनाकर उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया है। बकायेदार अगर 15 नवंबर तक किस्त जमा नहीं करेंगे तो उनका आवंटन निरस्त हो जाएगा और आवंटन की प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। इसके साथ ही आरडीए ने गुरुवार दो नवंबर से सरचार्ज राशि में छूट देना भी बंद कर दिया है। अब बकायेदार इसका लाभ नहीं ले पाएंगे।

2000 फ्लैट बनाएगा आरडीए

रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 2000 फ्लैट बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें 812 वर्गफुट के 3 बीएचके एलआइजी फ्लैट्स बनाए जाएंगे। इसकी कीमत लगभग 19 लाख रुपये है। आरडीए द्वारा सरचार्ज में 30 से 50 फीसद की छूट दी जा रही थी। इसमें व्यावसायिक में 30 और आवासीय में 50 फीसद छूट थी। दो नवंबर गुरुवार तक इसमें छूट थी और तीन नवंबर से इसका लाभ बकायेदारों को नहीं मिलेगा।

Exit mobile version