बकाया राशि के भुगतान के लिए RDA ने शुरू किया अतिरिक्त काउंटर, आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों के सरचार्ज में दी जा रही भारी छूट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. आरडीए (रायपुर विकास प्राधिकरण) की आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों में दी जा रही सरचार्ज छूट के भुगतान के लिए आरडीए कार्यालय में एक और कैश कॉउन्टर खोला गया है. जिसमें शाम 5.30 बजे तक नकद, चेक और ड्रॉफ्ट से भुगतान किया जा सकता है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश साहू के अनुसार आवंटितियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कॉउन्टर 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगा. ताकि आवंटिति राशि का भुगतान कर सरचार्ज में छूट का लाभ ले सकें.

उन्होंने बताया कि बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर आवासीय में 50 प्रतिशत और व्यावसायिक में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसमें पुरानी योजनाओं में सबसे ज्यादा बकाया राशि बॉम्बे मार्केट, बोरियाखुर्द, हीरापुर, रायपुरा और ट्रांसपोर्ट नगर रांवाभाठा के आवंटितियों पर है. ऐसे में आवंटितियों को एक मुश्त राशि जमा करने पर उन्हें काफी बड़ी राहत मिल सकती है. प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं में आवंटितियों पर कुल 41.25 करोड रुपये का बकाया है. जिसमें से 13.35 करोड़ रुपये की राशि सरचार्ज अर्थात ब्याज देय है.

इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कमल विहार, बोरियाखुर्द और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 4585 आवंटितियों में 124.61 करोड़ रुपये का बकाया है. इसमें सरचार्ज की राशि 11.56 करोड़ रुपये है. आवंटिति बकाया राशि का भुगतान योजना के अनुसार निर्धारित बैंकों में ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं. लेकिन ये राशि 31 मार्च रात 12 बजे के पहले खाते में जमा होने पर ही सरचार्ज छूट का लाभ मिलेगा. बैंक खातों के संबंध में फ्लैट्स और भूखंड के आवंटन पत्र में जानकारी दी गई है. इसकी जानकारी आरडीए की वेबसाईट https://rda.cgstate.gov.in में भी देखी जा सकती है.

Exit mobile version