रायपुर। नया रायपुर के कोटनी स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में मंगलवार छात्रों के दो गुटों में बलवा हो गया है। विवि के पासआउट सीनियर और जूनियर छात्रों में जमकर मारपीट हुई। कई छात्रों को आई चोटे आईं है। बड़ी संख्या पुलिस जवान मौके पर ही मौजूद हैं। मौके पर स्थिति को देखते हुए यूनिवर्सिटी बंद करने की बात छात्र कह रहे हैं। होस्टल के छात्रों को अपने अपने घर जाने के निर्देश जारी किए। मंदिर हसौद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि यह विवाद सोमवार दोपहर शुरू हुआ था। जब एक पास आउट सीनियर छात्र और एक जूनियर छात्र के बीच विवि के वाशरूम में विवाद हुआ। उस वक्त जूनियर का कंधा लगने पर सीनियर ने झूमा झटकी की और धमकाया। जूनियर ने सॉरी भी कह दिया लेकिन सीनियर का पारा चढ़ा हुआ था।और बात बढ़ते बढ़ते बलवे तक पहुंच गई।
जूनियर छात्रों का कहना है कि सीनियर दोपहर वाशरूम में एक युवती के साथ पकड़े गए थे और उन्होंने अपने साथियों को बुला कर जूनियर के साथ बलवा किया। पुलिस भी इन दोनों मामलों की दृष्टि से पड़ताल की बात कह रही है। फिलहाल अपराध दर्ज नहीं किया गया है। इधर विश्वविद्यालय के प्रबंधन के डा. राजीव कुमार ने कहा कि यह छात्रों के बीच का विवाद है। पुलिस ने तीन छात्रों को पकड़ा है। पुलिस जांच कर रही है।