जिला कांग्रेस ने सिफारिश प्रदेश अध्यक्ष को भेजी
बिलासपुर। कोतवाली थाने में कल विधायक शैलेश पांडे और उनके समर्थकों के हंगामे के बाद विवाद आज चरम पर पहुंच गया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने एक बैठक लेकर विधायक को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश की है।
बैठक के बाद जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में पत्रकारों को जानकारी दी कि कल कोतवाली पुलिस स्टेशन पर विधायक शैलेश पांडे द्वारा दिए गए बयान पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा जिस परिवार को सिम्स चिकित्सालय में समय पर इलाज नहीं मिल पाया, पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। उनके इलाज के लिए जितनी भी व्यवस्था है वह कांग्रेस पार्टी करने का प्रयास करेगी।
इसके अलावा कल विधायक शैलेश पांडे और उनके समर्थकों ने हंगामा किया और पार्टी विरोधी गतिविधियों का संचालन किया। उसमें मुख्यमंत्री के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए और कहा कि हम टीएस बाबा के समर्थक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एफआईआर दर्ज करने के लिए किसी बड़े नेता का दबाव पुलिस पर है। बार-बार उन्होंने यह बात मीडिया से कही। यह पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है। यहां पर सभी कांग्रेसी पार्टी के सदस्य पहले हैं। संगठन के सभी महामंत्रियों ने आज एक प्रस्ताव बनाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को भेज दिया है जिसमें विधायक शैलेश पांडे को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है।