छत्तीसगढ़ में कोरोना से रिकवरी दर हुई 95 फीसदी, रायपुर, बिलासपुर सहित इन 5 जिलों में स्थिति सबसे बेहतर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से स्थिति लगातार सुधर रही है। प्रदेश में पिछले करीब एक सप्ताह में मरीज और मौत दोनों के आंकड़े कम हुए हैं। कल प्रदेश में 2000 से कम मरीज आये हैं। करीब ढ़ाई महीने बाद कल कोरोना के आंकड़ों ने सुकून दिया है। प्रदेश में संक्रमण दर में भी बेहद कम आयी है। अधिकांश जिलों में पॉजेटेिवटी रेट अब घटकर तीन या उससे भी कम हो गयी है।

इधर प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर में भी कभी बढ़ोत्तरी हुई है। अभी प्रदेश में रिकवरी दर 95 प्रतिशत हो गयी है, जबकि अप्रैल और मई गे शुरुआती सप्ताह में ये आंकड़ा करीब 30 प्रतिशत का था। मतलब 100 मरीजों में 30 मरीज कोरोना पॉजेटिव मिल रहे थे, जबकि जबकि अभी ये घटकर 3 रह गया है। वहीं प्रदेश में पिछले सप्ताह (16 से 24 मई) की तुलना में कोविड संक्रमण से रिकवरी दर 3 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले सप्ताह यह 92 प्रतिशत थी जबकि 31 मई की स्थिति में यह 95 प्रतिशत हो गई है।

25 जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक रिकवरी दर दर्ज की गई है। सुकमा व राजनांदगांव में 98-98, दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर में 97-97, कबीरधाम, कांकेर, बालोद, कोरबा, दंतेवाड़ा व बेमेतरा में 96-96 प्रतिशत रिकवरी दर दर्ज की गई।

Exit mobile version