कोरोना महामारी के बीच किसानों को राहत, केंद्र सरकार ने डीएपी उर्वरक पर 140 फीसद बढ़ाई सब्सिडी

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमतों में तेजी के चलते घरेलू गैर यूरिया फर्टिलाइजर की लागत बढ़ने के बावजूद किसानों को पुराने मूल्य पर ही खाद मुहैया कराई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। इस ऐतिहासिक फैसले से डीएपी जैसे अहम फर्टिलाइजर पर दी जाने वाली सब्सिडी में 140 फीसद तक की वृद्धि की गई है। डाई अमोनियम फास्फेट (डीएपी) पर प्रति बोरी सब्सिडी 500 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्टिलाइजर की कीमतों के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा, ‘वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर खाद मिलनी चाहिए।’ बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फास्फोरिक एसिड व अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों के कारण खाद की कीमतों में वृद्धि का ब्योरा पेश किया जा रहा था। प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद किसानों को अब पुराने मूल्य पर ही बाजार में डीएपी उपलब्ध रहेगी। फर्टिलाइजर की कीमतों को कम रखने से सरकार के खजाने पर 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

Exit mobile version