रेलवे टिकट की कालाबाजारी रोकने रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया अभियान, गोबरा नवापारा से मोहम्मद असरार को कालाबाजारी करते पकड़ा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट, रायपुर के उप निरीक्षक ओपी वर्मा ने प्रधान आरक्षक हरीश यादव, आरक्षक डी के सिंह, आरक्षक संजीव गोस्वामी के साथ अनधिकृत रुप से रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले टिकट दलालों के विरूद्ध धरपकड़ व चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान गोबरा नवापारा, राजिम में स्थित संदल ई- पॉइंट दुकान पर दबिश दी गयी। यहां पर मोहम्मद असरार निवासी वार्ड नं. 6, गोबरा नवापारा को अवैध रूप से आईआरसीटीसी के 01 नग पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे आरक्षित ई टिकट के अवैध कारोबार के आरोप में उसके कब्जे से 28 नग रेलवे आरक्षित ई टिकट (कीमत 47517.57/- रूपए), एक नग मॉनिटर, एक नग सीपीयू, एक नग मोबाइल, नगद 720/-रुपए व अन्य संबंधित कागजातों को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट रायपुर लाया गया। यहां प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट रायपुर अपराध क्रमांक 26/2020 धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।