रेलवे स्टेशन में पकड़ाए लाखों रुपए, युवक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। रेसुब पोस्ट प्रभारी एस के सिन्हा दुर्ग, के साथ उपनिरीक्षक सनातन थानापति मंडल टास्क टीम दुर्ग,सउनि आर जी राय, उप निरीक्षक एस आर मरकाम, सउनि पी के नायडू, आरक्षक राजीव कुमार आरक्षक श्रीनाथ यादव रेसुब पोस्ट WRS, सउनि सी एल साहू, प्रधान आरक्षक टी के बघेल रेसुब पोस्ट BMY के साथ रेलवे स्टेशन दुर्ग में प्लेटफार्म एवं गाडियों में छत्तीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर प्लेटफार्म नं. 1 पर एक व्यक्ति के पास रखे काला रंग की बैग को मौजूद गवाहों के समक्ष चेक करने पर उसमें नगद रुपए 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रुपए) मिला जिसके संबंध में पूछने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का वैध कागजात/बिल नहीं होना बताया । तब श्री विश्वनाथ शर्मा दल प्रभारी अधिकारी एफएसटी 49 दुर्ग (शहर) को सूचना देकर बुलाने पर उनके द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर नगदी रकम को जप्त कर सुरक्षित रखने हेतु रेसुब पोस्ट दुर्ग को सुपूर्दनामा में दिया गया जिसे रेसुब पोस्ट दुर्ग के मालखाना में गवाहों के समक्ष सील बंद कर सुरक्षित रखा गया।