रेणु जोगी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अमित जोगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी की माता रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ गई है. जिनका इलाज रायपुर के नारायणा अस्पताल में किया जा रहा है. जिसकी जानकारी अमित जोगी ने ट्वीट करके दी है. साथ ही अपने समर्थकों से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है.

अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा, मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है. आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी. उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया. मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था, किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा हूं.

कल का पामगढ़ और जैजैपुर में सदस्यता महाअभियान का कार्यक्रम मेरे स्थान पर मेरी पत्नी डॉ ऋचा जोगी पूर्ण करेंगी. मम्मी डॉ श्रीमती रेणु जोगी के स्वास्थ लाभ के लिए आप प्रार्थना अवश्य करें.

Exit mobile version