रायपुर के अलग-अलग इलाके से 2 बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाके से 2 बाइक चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार सारथी चौक पुरानीबस्ती निवासी मयूर प्रितवानी 35 वर्ष ने पुरानीबस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 5 मई को दोपहर 1:30 बजे प्रार्थी अपने दोस्त से मिलने अपनी सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एमटी 8361 से जैतु साव मठ के पास गांधी भवन के बाजू में पुरानीबस्ती गया था। करीब 1 घंटे बाद घर से बाहर निकलने पर गंतब्य स्थान पर स्कूटी खड़ी नहीं मिली। इसके बाद आस-पास पता करता रहा।

इसी तरह अवन्ती विहार खम्हारडीह निवासी हेमंत प्रसाद दुबे 27 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 11 मई को शाम 4 बजे अवंति विहार जय इमरजेंसी सर्विस पार्किग में बाइक क्रमांक सीजी 10 एस 9541 को खड़ी की थी। किसी ने पार्किग से बाइक चोरी कर लिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version