गरिमामय ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस,संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

Chhattisgarh Crimes

 सुकमा। जिले में 72वां गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में संसदीय सचिव  शिशुपाल सोरी ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। उन्होंने शान्ति और प्रेम के प्रतीक सफेद कबूतर और हर्ष व उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

समारोह में सोरी ने नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों और कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जगन्नाथ साहू सहित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी-कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version