कोरबा। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सीएसईबी चौकी क्षेत्र में स्थित एसबीआई एटीएम में पीड़ित आशीष कांत को अपना शिकार बनाया था। आरापियों ने मदद करने के नाम पर पीड़ित का एटीएएम कार्ड बदल लिया और फिर उसमें से दो लाख रूपए की ठगी की। आरोपियों के कब्जे से 47 नग पुराना एटीएम कार्ड और 2 लाख नगदी जब्त की गई है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला सीएसईबी चौकी के थाना सिविल लाईन क्षेत्र का है। 11 सितंबर को पीड़ित आशीष कांत पाल (67 वर्ष) नेहरुनगर मानिकपुर निवासी ने सीएसईबी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो बालको प्लांट से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। उसके नाम पर ICICI बैंक टीपी नगर कोरबा में खाता है। उसके पास प्लेटिनम डेबिट कार्ड भी है। निजी कार्य के लिए रकम निकालने बीते सोमवार 11 सितम्बर की सुबह 10 बजे बुधवारी बाजार कोरबा स्थित एसबीआई एटीएम पहुंचा था। एटीएम में रकम आहरण करने के लिये जैसे ही एटीएम कार्ड मशीन मे डाला तो एटीएम मशीन में कुछ एरर आ गया। उसी समय सफेद टी शर्त पहने एक लड़का एटीएम के अंदर आया और उसने बोला कि आपके कार्ड में कोई गडबडी हो गई होगी मैं अपना कार्ड डालकर देखता हूँ कहकर प्रार्थी के एटीएम कार्ड उसने मशीन से निकाला और अपना कार्ड डालकर देखा। उसमें भी एरर बताने लगा, फिर आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से ATM कार्ड को बदलकर दूसरा कार्ड पीड़ित को दिया और मौके से चला गया।
कुछ देर बाद में पीड़ित के मोबाईल पर एक लाख निकाले जाने का मैसेज आया। इससे घबरा कर तत्काल उसने बैंक प्रबंधन को फोन कर कार्ड ब्लॉक करने का निवेदन किया।इसी दौरान फिर से एक लाख खाते से निकाल लिया गया। पीड़ित समझ गया कि बुधवारी एटीएम में मिला लड़का मदद करने के बहाने उसके एटीएम कार्ड को बदलकर अपना कार्ड दे दिया और 2 लाख ठगी कर फरार हो गया।
घटना के तीन घंटे बाद ही दोनों आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 412/2023 धारा 420.120 (बी) मा०य०वि० पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना की सूचना SP उदय किरण, ASP अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रॉबिनसन गुडिया (IPS) व थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर साथ में प्रभारी सायबर सेल कोरबा को दिया गया। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई। इस दौरान कटघोरा क्षेत्र में निरीक्षक अश्वनी राठौर और उनकी टीम ने फिर से ठगी करने के कोशिश में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास से आरोपी विक्रम उर्फ संदीप जाट को पकड़ा। आरोपी ने अन्य साथियों के बारे में बताया और पुलिस ने दूसरे आरोपी शाहिद खान को बस से भागते हुए ग्राम बरीदखार गुरसिया थाना बांगो में पकड़ा गया है।
पकड़े गए आरोपियों में शाहीद खॉन (हुरोन) 25 साल निवासी ग्राम घागोट मोआ अलावलपुर पलवल हरियाणा, विक्रम गोदारा उर्फ संदीप 34 साल निवासी ग्राम सुरखपुर (सुर्खपुर) अझर हरियाणा है। अपराधियों के द्वारा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में ठगी करने की बात कबूल की है। वर्तमान में 10 सितम्बर को अंबिकापुर में 40000 एवं कोरबा बुधवारी बाजार में 2 लाख की ठगी करने की बात कबूल की है।