चावल लोड ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चालक की मौत

Chhattisgarh Crimes

रामानुजगंज। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में चावल लोड ट्रक देर रात ग्राम दलधोवा जलेबी मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना में ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल परिचालक को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है. जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक RJ 02 GB 6142 चावल लोड करके बिहार से रायपुर आ रही थी.

देर रात दलधोवा गांव के समीप जलेबी मोड़ पर घाटी में अनियंत्रित होकर खाई में चली गई. घटना की जानकारी लगते ही तत्काल बलरामपुर यातायात विभाग की टीम, हाईवे पेट्रोलिंग वाहन और बलरामपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.

Exit mobile version