धरसीवां में सड़क हादसा : ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, डॉक्टर समेत 2 की मौके पर मौत

Chhattisgarh Crimes

धरसीवां। राजधानी रायपुर के धरसीवां से भीषण सड़क हादसे की हादसे की खबर सामने आई है. यहां रायपुर-बिलासपुर हाईवे में तरपोंगी के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार एक डॉक्टर समेत ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हासदा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार और ट्रक दोनों सड़क के किनारे गढ्ढे में जा गिरे. वहीं कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

Exit mobile version