गाँव में सड़क बनना उत्सव से कम नहीं, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया वीडियो

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। सुकमा जिला के करीगुंडम गाँव में नई सड़क बनने की शुरुआत हुई है. सीएम भूपेश बघेल ने एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा – उत्सव के माहौल में यह बच्चे झूम रहे हैं। इनके लिए गाँव में सड़क बनना उत्सव से कम नहीं है। सुकमा जिला के करीगुंडम गाँव में नई सड़क बनने की शुरुआत हुई, तो बच्चों के सपने सैर करने लगे। डेढ़ दशकों के कच्चे रास्तों को पीछे छोड़ अब नवा छत्तीसगढ़ तरक्की का रास्ता पकड़ रहा है।

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल आज अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। सीएम बघेल आज हेलीकॉप्टर से 11.35 बजे अन्तागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पोड़गांव पहुंचेंगे और वहां आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद अन्तागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ही गांव पखान्जूर में दोपहर 1.30 बजे से 2.45 बजे तक लोगों से भेंट-मुलाकात करने के बाद शाम 4 बजे कोण्डागांव जिले के ग्राम खाल्हे मुरवेंड जाएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात् कांकेर आएंगे और वहां शाम 6.30 बजे से 8.30 बजे तक विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री कांकेर में रात्रि विश्राम करेंगे।

Exit mobile version