रायपुर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उद्घाटन करने जा रहे हैं. समारोह से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो में जनसैलाब उमड़ा था. मुख्यमंत्री के अलग-अलग वर्गों द्वारा एक ओर जहां स्वागत-सत्कार किया गया, वहीं दूसरी छोटे-छोटे बच्चे आकर्षक करमा लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे.
सारंगढ़-बिलाईगढ़ का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब।
सारंगढ़वासियों को जिले की सौगात देने वाले मुखिया की एक झलक पाने हेतु जनता में दिख रहा जबरदस्त उत्साह।
मुख्यमंत्री श्री बघेल का विशाल पुष्प-माला से किया गया भव्य आत्मीय स्वागत। pic.twitter.com/lKlNbRPPtu
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 3, 2022
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलावासियों की इस खुशी में मैं भी शामिल हूँ। आपके इस प्यार से अभिभूत हूँ।
आज छत्तीसगढ़ के 30वें ज़िले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का लोकार्पण हुआ है। pic.twitter.com/3ADDE4Ms2R
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 3, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो के दौरान मुस्लिम जमात ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का माला पहनाकर स्वागत किया. नृत्यश्री धारा इंस्टीट्यूट, रायपुर के नन्हें कलाकार करमा लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का एक समूह ने बेंगलुरु में निर्मित तथा तिरुपति बालाजी में चढ़ाए गए मुकुट, साल और माला भेंटकर स्वागत किया गया. कांजीवरम सिल्क साड़ी से मुकुट का निर्माण किया गया था. रोड शो के दौरान एक समूह ने रंग-बिरंगा हल भी मुख्यमंत्री को भेंट किया. इसके अलावा व्यापारियों का समूह भी उमड़ा हुआ था. सारंगढ़-बिलाईगढ़ राइस मिल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत किया.
जिला बनने की खुशी में लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए अपने घरों और प्रतिष्ठानों को सजाकर रखा हुआ था. हर जगह पान, पानी और पालगी लिखा हुआ नजर आ रहा था. इस संबंध में पूछने पर लोगों ने बताया कि यह लाइन सारंगढ़ की पहचान हैं. पहले यहां पान के बहुत शौकीन थे, और कई जगहों पर पान की खेती भी होती है. इसके अलावा यहां बहुत से तालाब हुआ करते थे, जिससे यहां कभी पानी की कमी नहीं हुई. वहीं छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बड़ों के सम्मान में पालगी कहने की परंपरा है. इसी वजह से अपने मुखिया के स्वागत में सारंगढ़ की पहचान बन चुकी इन पंक्तियों को लिखकर रखा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले के उद्घाटन से पहले कलेक्टर कार्यालय का लोकार्पण किया. इस दो मंजिला कार्यालय के भूतल व प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन कामकाज के संचालन के लिए बैठक व्यवस्था की गई है, इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवम् सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष हैं. इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख शाखा, नजुल शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, सामान्य निर्वाचन शाखा, भू अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, जन दर्शन शाखा आदि शाखाओं के कार्यालय शामिल हैं.