मॉकड्रिल के तहत एक कल्पित लूट की सूचना दी गई। इसमें तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार 6 युवक अलग-अलग दिशाओं में भागे। काली होंडा शाइन पर 2, काली बजाज सीटी पर 2 और काली हीरो सुपर स्प्लेंडर पर 2 युवक थे।
सूचना मिलते ही थाना-चौकी प्रभारियों ने तुरंत नाकेबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की जांच की। सभी पुलिस टीमों ने आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए सभी छह कल्पित लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सजग और त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार
इस मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य लूट जैसी गंभीर घटनाओं में पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई की क्षमता को परखना था। पुलिस विभाग के अनुसार, ऐसे मॉकड्रिल नियमित रूप से आवश्यक हैं। इससे आपात स्थिति में पुलिस बल सजग और त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहता है।
सजग रहने की अपील
धमतरी पुलिस की आमजन से अपील किया है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या निकटतम थाना चौकी में दें। अफवाहों से बचें, और केवल अधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। पुलिस को सहयोग दें और अपने शहर को सुरक्षित बनाए रखने में सहभागी बनें