पानी की बोतल नहीं देने पर आरपीएफ जवानों ने वेंडर को बेदम पीटा, खून से लथपथ थाने पहुंचा, नहीं लिखी गई शिकायत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडर से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आरपीएफ के जवान एल वेंडर से मारपीट करते हुए दिख रहे है। एक अन्य वीडियो में वेंडर खून से लथपथ है और कह रहा है कि रायपुर में आरपीएफ वाले ऑन ड्यूटी में मुझे बहुत मारे, मुझे पानी की बोतल मांगे नहीं देने पर मारपीट की और बोले मेरा मोबाइल चोरी किया, मेरा हथियार लिया, तुम्हारे खिलाफ केस करेंगे।

इस मामले में वेंडर के द्वारा शिकायत करने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इधर इस बात से आक्रोशित रेलवे के वेंडरों ने आरपीएफ थाने का बीती रात में घेराव कर दिया था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है।

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_32733kPOn0eP6Ky8fOd1tJIXKI7xbnhBKiHjm2590631

Exit mobile version