नियमों की अवहेलना करना पड़ गया भारी, दो पेट्रोल पंप सील

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में खाद्य विभाग के अफसरों ने लाकडाउन के नियमों का पालन नहीं करता पाए जाने के कारण दो पेट्रोल पम्प को आगामी आदेश तक सील कर दिया है। कलेक्टर रायपुर डॉ एस भारतीदासन को जानकारी मिली थी कि रिंग रोड नंबर 1 में स्थित प्रांजल पेट्रोल पंप और सपना फ्यूल्स के द्वारा लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर रायपुर के द्वारा जारी आदेश में पात्र व्यक्तियों को उनके पहचान पत्र के आधार पर पेट्रोल देने के आदेश की अवहेलना की जा रही है।

नियम विपरीत अनाधिकृत व्यक्तियों को डीजल-पेट्रोल दिए जाने के कारण दोनों पेट्रोल पंप को सील कर वितरण पर रोक लगा दी है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनो पेट्रोल पंप की जांच करने पर शिकायत सही पाए जाने के कारण प्रांजल पेट्रोल पंप ओर सपना फ्यूल्स का डीजल- पेट्रोल का विक्रय आगामी आदेश तक स्थगित करते हुए सील कर दिया है।

Exit mobile version