सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक, गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का 35 साल की उम्र में निधन

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे म्यूजिशन आदित्य पौडवाल का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी किडनी फेल हो गई थी। उनका इलाज चल रहा था, आदित्य ने 35 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि आदित्य म्यूजिशन थे। उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में ‘लिम्का बुक आफ रेकॉर्ड्स’ में दर्ज है। आदित्य ने अपनी मां अनुराधा पौडवाल के साथ भजन भी गाए हैं।

उनके निधन पर सिंगर-कम्पोजर शंकर महादेवन ने लिखा, यह खबर सुनकर टूट गया हूं। हमारे प्यारे आदित्य पौडवाल अब नहीं रहे। कितने गजब के म्यूजिशन, गजब के सेंस आफ ह्यूमर वाले प्यारे इंसान थे। हमने कई प्रॉजेक्ट्स पर साथ में काम किया था। मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा। परिवार के लिए प्रार्थनाएं। लव यू आदित्य, तुम याद आओगे।

Exit mobile version