सड़क किनारे मिली अज्ञात लाश, शरीर पर जख्म के निशान, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोटोपार अमेरा मार्ग में ग्राम पनगांव सड़क किनारे एक अज्ञात युवक की बॉडी मिली है. जिसके सिर पर चोट के निशान है. वहीं कुछ दूर पहले खून का थक्का भी मिला है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर लाश को फेंकी गई है. वही कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर डीएसपी यदुमणी सिदार घटना स्थल पहुंच जांच मे जुट गए हैं. युवक नीले रंग का जींस पेंट, गुलाबी रंग का शर्ट तथा स्पोर्ट्स शूज पहना हुआ है.

डीएसपी यदुमणी सिदार ने बताया कि, अज्ञात युवक की लाश मिली है. जिसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के आसपास लग रही है. युवक के सिर पर चोट के निशान है. फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. युवक की पहचान करने प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

 

Exit mobile version