सक्ती जिले के ग्राम मालदा में तेज रफ्तार मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं घायल दो युवकों को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल जैजैपुर में भर्ती कराया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना हसौद थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 5 बजे चंद्रपुर से मंदिर दर्शन कर 3 युवक एक मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण अचानक से युवक नियंत्रण खो बैठा और बाइक सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई।
इस हादसे में बोरिद गांव का रहने वाला एक युवक पेड़ के बीचों बीच जा फंसा और उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं रिंगनी गांव के रहने वाले 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल जैजैपुर में भर्ती कराया गया था।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर हसौद थाना से पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जहां पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।