छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया। मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी रायपुरा भांठापारा निवासी मोहित रात्रे (18 वर्ष 2 माह) को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने नाबालिग लड़की से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया। 21 मार्च को गांव के एक खेत में और 13 अप्रैल को एक खंडहर में नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। परिवार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के नेतृत्व में टीम ने 18 अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 65(1), 351(2) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।