सक्ती में कोरबा जिले की दर्री थाना पुलिस और साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सक्ती में कोरबा जिले की दर्री थाना पुलिस और साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध तांबा कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने 270 किलो चोरी का माल बरामद किया है। इसमें 150 किलो जला हुआ कॉपर वायर और 120 किलो ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी सामग्री शामिल है। आरोपी चोरी का माल सक्ती में डंप करते थे। यहीं से इसकी बिक्री होती थी।

इससे वे कोरबा पुलिस की कार्रवाई से बचे रहते थे। इस खुलासे ने सक्ती पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय पुलिस को इतने बड़े अवैध कारोबार की जानकारी नहीं थी।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

मामला दर्री थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 56/2025 से जुड़ा है। मुखबिर की सूचना पर योगेश सोनवानी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने सीएसईबी प्लांट से तांबा चोरी करना कबूल किया। उसने यह सामान सक्ती के प्रतीक और रघु कसेर को बेचा था।

पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई

कार्रवाई में दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार चंद्रा और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। साइबर सेल कोरबा ने भी सहयोग किया। पकड़े गए आरोपियों में योगेश सोनवानी (24), प्रतीक कसेर (32) और रघु कसेर (44) हैं।

Exit mobile version