साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में मास्टर है संघ और बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि कहा कि संघ और बीजेपी को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में मास्टरी है. ये अस्थिरता पैदा करते हैं. इन्हें शासन चलाना नहीं आता है, देश की स्थिति इनसे सुधर नहीं रही है.

दरअसल, फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा था कि जहां काँग्रेस का शासन वहां दंगे होते हैं. इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ये दंगे भड़काने का काम, समाज में ज़हर घोलने का काम आज़ादी से पहले से करते आ रहे हैं. इसमें इनकी मास्टरी है. जिस तरह से घटनाएं कर रहे हैं, वे लगातार एक्सपोज़ होते जा रहे हैं. वहीं केंद्र के उसना चावल नहीं खरीदने के फरमान पर उन्होंने कहा कि इससे राइस मिलर, किसान और सरकार को नुकसान होगा.

प्रदेश में दो तिहाई चावल उसना क्वालिटी का है. इस विषय पर केंद्र को चिट्ठी लिखी है, वहीं केंद्रीय खाद्य मंत्री ने मिलने का वक़्त मांगा है.

Exit mobile version