दशगात्र कार्यक्रम में पहुंँचे संजय नेताम

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर ग्राम पंचायत अड़गडी के आश्रित ग्राम जरहीडीह निवासी झरिया गाँडा समाज बाजाघाटी कचना ध्रुवा शोभा राजापडा़व सर्कल के उपाध्यक्ष महेश डोंगरे का आकस्मिक निधन 30 सितंबर 2024 को हो गया।
जिनका दशगात्र कार्यक्रम 9 अक्टू को समपन्न हुआ।

जहां क्षेत्र भर के लोगों के साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने भी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम सुबह से प्रारंभ होकर देर रात्रि तक चलता रहा। ज्ञात हो,कि स्वर्गीय महेश डोंगरे सामाजिक गतिविधियों मे अहं भूमिका निभाते हुए क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के दिशा में भूमिका के लिए जीवंत जाना जाएगा।

स्वर्गीय महेश डोंगरे निवासी ग्राम जरहीडीह

Exit mobile version