संयुक्त कलेक्टर के कार के उड़े परखच्चे, मौके पर एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Chhattisgarh Crimes

अकलतरा। क्षेत्र में सोमवार बीती रात नेशनल हाइवे 49 में भीषण सड़क हादसा हो गया. अज्ञात वाहन ने संयुक्त कलेक्टर के कार को अपने चपेट में ले लिया. दुर्घटना में कार में सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक की हालत नाजुक बनी हुई है. कार संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा की है, लेकिन हादसे के वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे
घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरताल की है. टक्कर इतनी भयानक थी की कार के परखच्चे उड़ गए हैं. बहुत मशक्क्त के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया.
घटना के संबंध में अकलतरा थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत ने बताया कि टक्कर मारकर वाहन फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है