सरायपाली पुलिस ने चोरी के 10 नग मोटर सायकल के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। लगातर चोरी और मोटर सायकल चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटना में लगाम लगाने के साथ ही पुराने शातिर वाहन चोरों पर निगाह रख कर उनके साथी या गिरोह का पता लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर जिला सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं व थाना सरायपाली की टीम मुखबीर लगाकर मोटर सायकल चोरी करने वालो गिरोह की तलाश कर रही थी कि 29 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली ग्राम बिछिया सरायपाली में कौशल नामक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को खपाने हेतु चोरी की मोटर सायकल अपने घर पर रखा है।

आरोपी के द्वारा महासमुन्द जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बहुत सारी मोटर सायकल चोरी किया है एवं अपने घर में लुका छिपा हुआ है। पुलिस की टीम ने ग्राम बिछिया के चारों से घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम जिन्होने अपना नाम कौशल पटेल पिता श्यामलाल पटेल उम्र 42 वर्ष ग्राम बिछिया थाना सरायपाली महासमुन्द का निवासी है। जिसके पास रखे मोटर सायकल रखने के बारे पूछताछ करने तथा कागजजात दिखाने को कहा गया तो बहाने बनाते हुये गोलमोल जवाब देने लगा। जिसें थाना सरायपाली में लाकर मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ की गई तो वह चोरी का मोटर सायकल रखना स्वीकार किया और उसके बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया। जब उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर में 09 नग मोटर सायकल मिले जिसके संम्बध में उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे ।

आरोपी से पूछताछ में बताया कि उपरोक्त गाडियों को रख कर ऐसे लोगो का तलाश कर रहा था जो इन गाडियों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर सके जिसके लिये फोटो स्टुडियों एवं ऐसे लोग जो फर्जी दस्तावेज बना सके तलाश कर रहा था। आरोपी से पुलिस की टीम ने प्लेटिना 01 नग, डिलक्स 02 नग, होण्डा साईन 01 नग, सी.टी. 100 एक नग, बजाज पल्सर 01 नग, एक्सट्रीम 01 नग, बजाज डीस्कवर 01 नग, सुपर स्पलैण्डर 01 नग, बजाज कावासाकी 01 नग कुल कीमत 310,000/- रूपये जप्त कर थाना सरायपाली में धारा 41(1-4) के तहत् कार्यवाही की है।

Exit mobile version