फेसबुक में दोस्ती कर अश्लीलता करने वाले आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने एमपी पन्ना से दबोचा

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। फेसबुक में दोस्ती कर पीड़िता से मोबाईल में अभद्रता करने वाले आरोपी को पन्ना एमपी से सरकण्डा पुलिस पकड़ लाई पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 702/2023 धारा 509(ख), 506 भादवि 67 (A) आई टी एक्ट कायम कर मध्यप्रदेश के पन्ना जिला निवासी आरोपी कृष्णा यादव को सरकण्डा पुलिस ने कैम्प कर धरदबोचा शहर लाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 मार्च 2023 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फेसबुक के माध्यम से करीब 7 माह पूर्व कृष्ण राम यादव उर्फ सुदामा के साथ जान पहचान हुआ था, जिससे व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत होती थी इसी बीच वह प्रेम का इजहार किया जिसे मना की तब वह व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से गंदी गंदी गाली देते हुए अश्लील टिप्पणी कर जान से मारने की धमकी देते हुए फोटो को छेड़छाड़ कर अश्लील फोटोग्राफ तैयार कर वायरल किया है, तत्पश्चात पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 702/ 23 धारा 509(ख), 506 भादवि 67(A) आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया।

तकनीकी तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी मध्यप्रदेश के पन्ना जिला में होने की जानकारी मिली वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम रवाना किया गया जो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कैंप कर आरोपी कृष्ण राम यादव उर्फ सुदामा यादव को ग्राम कुंडा , यादव मोहल्ला थाना शाह नगर जिला पन्ना मध्य प्रदेश से पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारीत करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह उनि. सत्य नारायण देवांगन, आरक्षक सोनू पाल , विजय पांडे एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version