सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आगजनी की घटना सामने आई है

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आगजनी की घटना सामने आई हैChhattisgarh Crimes। ग्राम पंचायत कोसीर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनीता विष्णु चंद्रा के घर में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। घटना में घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हुआ है।मामला कोसीर थाना का है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर पूरा जल चुका था। वहीं जानकारी मिलते ही विधायक उत्तरी जांगड़े भी मौके पर पहुंची और हालचाल जाना।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटे उठते देख ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन काबू नहीं हो सका। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई।आग लगने का कारण अज्ञात

 

इस घर में आग की शुरुआत कहां से हुई इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन आग एका-एक पूरे घर में फैल गई। जिसे बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ा है। हालांकि आगजनी में किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई भी खबर नहीं है। लेकिन लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया गया है।विधायक उत्तरी जांगड़े ने जाना हाल चाल

 

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोसीर के अध्यक्ष सुनीता विष्णु चन्द्रा के गृह निवास में अचानक घर में आगजनी होने से घर पूरी तरह जल चुका है। इस पर विधायक ने परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। साथ ही फायर ब्रिगेड पुलिस टीम का भी मनोबल बढ़ाया।