सूरजपुर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनूठी पहल सामने आई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनूठी पहल सामने आई है। प्रेमनगर के विधायक भुलन सिंह मरावी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है।

विधायक मरावी ने जिला कलेक्टर, एसपी और आम नागरिकों की मौजूदगी में 400 लोगों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने खुद हेलमेट पहनकर लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक किया।

विधायक मरावी ने कहा कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। लोगों में बढ़ती लापरवाही को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि समय-समय पर ऐसी पहल की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से न केवल लोग जागरूक होंगे बल्कि कीमती जीवन भी बचाया जा सकेगा।विधायक ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी इस तरह के जनहित के कामों को जारी रखेंगे