सरगुजा जिले में 19 जून की शाम मैनी नदी में दो महिलाओं एवं एक मासूम बच्चे के साथ बही 8 वर्षीय बच्ची का शव पत्थरों में फंसा मिला

Chhattisgarh Crimesसरगुजा जिले में 19 जून की शाम मैनी नदी में दो महिलाओं एवं एक मासूम बच्चे के साथ बही 8 वर्षीय बच्ची का शव पत्थरों में फंसा मिला। सरगुजा संभाग में दो दिनों से बारिश रुकी हुई है। नदी का जलस्तर गिरने के बाद मंगलवार को फिर से सर्चिंग शुरू की गई तो बच्ची का शव पत्थरों के बीच फंसा मिला। अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। तीन वर्षीय मासूम का अब तक पता नहीं चल सका है।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ढोढ़ागांव निवासी सोमारी (45), उसकी पोती अंकिता (8), पड़ोसी महिला बीनावती (27) और उसका मासूम बेटा आयरस (3) 19 जून की दोपहर मैनी नदी पार कर जंगल में पूटू बीनने गए थे। शाम को जब वे वापस लौट रहे थे, तो जशपुर जिले में हुई बारिश के कारण मैनी नदी का जलस्तर बढ़ गया था। नदी को पार करने के दौरान चारों बह गए थे।

सौ मीटर की दूरी पर फंसा मिला शव घटना के बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम बहे महिलाओं एवं दोनों बच्चों की तलाश में जुटी थी। सबसे पहले बीनावती का शव 21 जून को घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला था। 22 जून को सोमारी का शव भी बरामद हो गया था। दोनों बच्चों की तलाश एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से की जा रही थी।

दो दिनों तक जशपुर एवं सरगुजा जिले में बारिश थमने के बाद मैनी नदी का जलस्तर आधे से भी कम हो गया तो मंगलवार को फिर से सर्चिंग शुरू की गई। अंकिता लकड़ा पिता अजीत लकड़ा का शव बहने वाले स्थान से करीब 100 मीटर दूर पत्थरों के बीच फंसा मिला। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया है। कई दिनों तक पानी में डूबे रहने के कारण शव पूरी तरह से सड़ चुका है।

बच्चे की तलाश अब भी जारी हादसे में मृत बीनावती के साथ उसका तीन वर्षीय पुत्र आरयस भी बह गया था। उसका अब तक पता नहीं चला है। एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में जुटी है। जशपुर पुलिस द्वारा भी नदी के आसपास के इलाके में सर्चिंग की जा रही है।

नदी में तीसरा शव मिलने से ग्रामीणों शोक में हैं। मैनी नदी जशपुर के बगीचा से निकलकर सरगुजा में प्रवेश करती है एवं मुड़कर ईब नदी से मिल जाती है। पहाड़ी नदी होने के कारण इसका जलस्तर तेजी से बढ़़ता एवं घटता है। इसे लेकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी जा रही है।