छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटूंगा में सरपंच नकुल राम की 23 वर्षीय बेटी प्रतिमा बाई का शव रविवार सुबह घर के समीप जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। प्रतिमा की इसी महीने 29 अप्रैल को शादी होनी थी और घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी।पुलिस इसे सुसाइड केस मानकर जांच कर रही है। हालांकि, सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि लड़की अभी शादी के लिए तैयार नहीं थी।
इधर, पिता ने बेटी की मौत को सुसाइड मानने से इनकार किया है। उन्हें संदेह है कि किसी ने उसकी हत्या की है। उसके बाद शव को पेड़ पर लटका दिया होगा। उन्होंने बगीचा थाना में शिकायत करते हुए मामले की जांच की माग की है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार 5 अप्रैल को प्रतिमा के परिवार के सभी सदस्य सरहुल पर्व के अवसर पर बगीचा गए हुए थे। इस दौरान प्रतिमा घर में अकेली थी। शाम को जब परिजन वापस लौटे तो प्रतिमा घर पर नहीं मिली। काफी देर तक आसपास तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला।जंगल में पेड़ पर लटका मिला लड़की का शव
अगले दिन रविवार सुबह जब परिजनों ने दोबारा खोजबीन शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में एक पेड़ से उसका शव फंदे पर लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
इधर, पिता का कहना है कि 29 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार जुटा था। शादी की तैयारी को लेकर ही मैं बगीचा आया था। घर में बेटे और बेटियां थे।
मृतक के पिता सरपंच नकुल राम ने बताया, बेटी प्रतिमा कल लगभग दोपहर 1 बजे घर से निकली और वापस नहीं आई। तलाश करने पर जंगल में पेड़ पर लटकती उसकी लाश मिली। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। उसका मोबाइल भी गायब है। मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है। किसी ने उसकी हत्या करके लाश को पेड़ पर लटका दिया है।शादी को लेकर घर में था मतभेद
थाना प्रभारी संतलाल आयाम के अनुसार प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि प्रतिमा की शादी को लेकर घर में कुछ मतभेद चल रहे थे। ऐसे में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
विवाह की तैयारियों के बीच हुई इस घटना से पूरा गांव सदमे में है। पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में 3 सुसाइ़ड केस..तीनों शादी से जुड़े:परिजन ने इनकार किया तो नाबालिग ने जहर पिया; 2 युवकों ने शादी से पहले की खुदकुशीछत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर सुसाइड के 3 अलग-अलग केस सामने आए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि तीनों शादी से जुड़े हुए हैं। एक जगह प्रेमी के साथ शादी से परिजन ने इनकार किया तो नाबालिग ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। वहीं, बाकी 2 केस बालोद जिले के ही हैं। इनमें एक युवक ने शादी से 2 महीने पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं एक युवक तो एक हफ्ते बाद ही दूल्हा बनने वाला था। उसने खुद को आग के हवाले कर दिया।