छात्र छात्राओं ने किया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के तत्वधान में प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास छुरा के प्रांगण पर सभी छात्रावास के छात्र-छात्राओं पालको नगर जनो द्वारा संयुक्त रूप से विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के अतिथि के रूप में तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, उमेंन्द्र सिंह सोरी पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष,चित्ररेखा ध्रुव पार्षद नगर पंचायत छुरा हेमलता ध्रुव,हेमलाल कंवर एडीओ जनपद पंचायत छुरा संजय ध्रुव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,नीलकंठ ठाकुर जनपद सदस्य सर्व आदिवासी समाज की प्रांतीय उपाध्यक्ष,समाजसेवी शीतल ध्रुव,पुनितराम ठाकुर,मंचासीन रहे।
सर्वप्रथम भगवान बुढ़ादेव छत्तीसगढ़ महतारी एवं तीर कमान की पूजा परंपरागत विधि विधान से किया गया पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत महुआ फुल के हार गुलाल बेच पीला चावल से किया गया उद्बोधन करते हुए तोकेश्वरी मांझी ने कहा कि आदिवासी समाज की पहचान उसकी परंपरा है आदिवासियों के उत्थान शिक्षक सामाजिक व समानता मुख्यधारा में जोड़ने के लिए यूनिष्को द्वारा 193 देशों के आदिवासियों को एक सुत्र मे पिरोने के लिए1994 में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया। नीलकंठ ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि आदिवासियों को जो अधिकार शासन द्वारा मिला है जिसके तहत अपनी अधिकार का प्रयोग करें व समाज में शिक्षा संस्कृति के प्रति जनजागृति लायें।” सभा को हेमलाल कंवर एडीओ जनपद छुरा,संजय ध्रुव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने संबोधित किया।
उद्बोधन पश्चात कन्या आश्रम की बालिकाओं द्वारा जल जंगल जमीन से संबंधित झांकी मंच पर प्रस्तुत किया गया प्री मैट्रिक बालक छात्रावास प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास द्वारा सुआ गीत,रिलोगीत,पोष्ट मैट्रिक बालक छात्रावास द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्राओं अतिथियों जनप्रतिनिधियों एवं आमंत्रित नगर वासियों द्वारा सामूहिक आदिवासी रेलापाटा नृत्य में शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शीतल ध्रुव ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छात्रावास अधीक्षक गण गिरधारी लाल कुंम्हकार,देवप्रकाश साहू, श्रीमती तुलेश्वरी कंवर,सपना कंसारी,प्रेमबत्ती ध्रुव,देवकी ध्रुव,भूपेंद्र कुमार ध्रुव,बृजलाल ध्रुव समाज प्रमुख,सरस्वती ध्रुव,ओमबाई, प्रियंका ध्रुव,खेमा कंवर,अंजूलहरे डिगेश्वरी,रेवती,देवनारायण यदु,हीरा लाल साहू,अर्जुन धनंजय सिन्हा,यश सिन्हा,एवन ध्रुव पंकज ठाकुर, एवं सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।