गरियाबंद। सर्वसमाज महिला प्रकोष्ट की प्रदेश अध्यक्ष व जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति लोकेश्वरी नेताम का 18 और 19 अक्टूबर को पहाड़ी पर बसे पहुच विहीन ग्राम आमामोरा , ओढ़ और उसके आश्रित ग्रामो के लिए दौरा निर्धारित किया गया ,उक्त जानकारी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव के द्वारा दिया गया ।
ज्ञात हो कि सैकड़ो फिट ऊंचे पहाड़ी पर बसा पहुच विहीन ग्राम आमामोरा और ओढ़ के आश्रित ग्रामो में आज के समय मे भी बिजली,सड़क,शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही है ,इसके साथ ही पहाड़ी पर बसे होने के चलते इन ग्रामो में विकास नही पहुच पा रहा है। इस ग्राम की समस्याओं से अवगत होने और अपने स्तर पर वहां की समस्याओं का निवारण करने के लिए सर्वसमाज प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष व जिला सभापति लोकेश्वरी नेताम का दौरा सुनिश्चित किया गया है। जहां वे दो दिनों तक रहकर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होंगे।