रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज दिल्ली से रायपुर पहुंचे। उनके आगमन पर एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ स्वागत के लिए उमड़ पड़ा। सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने श्री बैज का स्वागत एयरपोर्ट पर किया।
गौरतलब हो कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अपनी नियुक्ति पश्चात दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं से मिलकर वापस आने के बाद आज राजीव भवन में शपथ ग्रहण लेंगे।